sms

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलया कोये।
जो मन खोजा आपना, तो मुझसे बुरा न कोये।।

sms

भीगने का अगर शौक हो तो आकर वाहेगुरू के चरणों में बैठ जाना,
ये बादल तो कभी कभी बरसते हैं, मगर मेरे वाहेगुरू की कृपा हर पल बरसती है।

sms

हे मेरे दाता हम अगर वो न कर सके जो आप चाहते हैं,
तो कम से कम हमें इतनी समझ ज़रूर देना,
कि हम वो तो कतई न करें जो आप कभी नहीं चाहते हैं।

sms

धनगुरु नानक रखी लाज,
किसी दे ना होविये मोहताज़,
सानु बस तेरी ही आस,
सतगुरु रखना चरना दे पास।

sms

इंसान मायूस इसलिए होता है क्योंकि वह परमात्मा को राज़ी करने की बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है।
वह भूल जाता है कि रब राज़ी तो सब राज़ी।

sms

साधू कहावन कठिन है, लम्बा पेड़ खजूर।
चढ़े तो चखे प्रेम रस, गिरे तो चकनाचूर।
~Sant Kabir Das

sms

ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों पर भगवान का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब इंसान इंसान के काम आये।

sms

स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।

sms

हे प्रभु,
मनुष्य होना मेरा भाग्य है -
पर आप से जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है।

sms

भगवान के नाम पर काम शुरू करो।
भगवान की मदद के साथ काम करो।
भगवान को धन्यवाद के साथ काम संपूर्ण करो।
क्योंकि भगवान ही फैसला करता है, वही सब कुछ देता है और आपके जीवन में सब कुछ संभव बना देता है।