sms

मेरी औकात से बढ़ कर मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक,
क्योंकि रौशनी भी अगर ज़रूरत से ज्यादा हो तो इंसान को अँधा बना देती है।

sms

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खज़ाना छोड़ दिया;
सतगुरु के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया;
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम हमारे सतगुरु का;
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया।

sms

तेरी रज़ा में सतगुरु रहना आ जाये;
दुनिया जो भी कहे सहना आ जाये;
ऐसी दो शक्ति हमें ऐ मालिक;
खुद चिराग बन कर जलना अ जाये।

sms

नींद नहीं आती अपने गुनाहों के डर से "अल्लाह",
फिर सुकून से सो जाता हूँ ये सोच कर कि तेरा एक नाम "रहीम" भी तो है।

sms

तेरी मेहर पर शक नहीं है मेरे सतगुरु,
मैं तेरे रहम के काबिल हूँ, इस बात पर शक है मुझे।

sms

भगवान से यह मत कहो कि समस्या विकट है;
बल्कि समस्या से कह दो कि मेरे भगवान मेरे निकट हैं।

sms

दिल कभी ना लगाना दुनिया से दर्द पाओगे,
बीती बातें याद करके रोते ही जाओगे,
करना ही है तो करो सत्संग, सेवा और सिमरन,
हमेशा उम्मीद से दोगुना पाओगे।

sms

कौन कहता है कि परमात्मा नज़र नहीं आता,
एक वही तो नज़र आता है जब कुछ नज़र नहीं आता।

sms

ज़मीन पे सुकून की तलाश है;
मालिक तेरा बंदा कितना उदास है;
क्यों खोजता है इंसान राहत दुनिया में;
हर मसले का हल तेरी अरदास है।

sms

आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ;
तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ;
एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक;
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।

End of content

No more pages to load

Next page