कर दिया है बेफिक्र तूने, फ़िक्र अब मैं कैसे करूँ;
फ़िक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।

sms

ज़रूर कोई तो लिखता होगा कागज़ और पत्थर का भी नसीब;
वरना यह मुमकिन नहीं कि कोई पत्थर ठोकर खाए और कोई पत्थर भगवान बन जाये,
और कोई कागज़ रद्दी और कोई कागज़ गीता और कुरान बन जाये।

sms

जीवन में पीछे देखो 'अनुभव' मिलेगा;
जीवन में आगे देखो तो 'आशा' मिलेगी;
दायें - बायें देखो तो 'सत्य' मिलेगा;
स्वयं के अंदर देखो तो 'परमात्मा' और 'आत्मविश्वास' मिलेगा।

sms

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी।

sms

हम और हमारे ईश्वर दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को।

sms

सतगुरु के पास प्यार का खज़ाना है,
पर कर्मों का हिसाब तो चुकाना है;
सतगुरु का सिमरन भूलना ना कभी,
क्योंकि सिमरन के जरिये ही सतगुरु को पाना है।

sms

तुझे क्या कहूँ मेरे शहंशाह तेरे सामने मेरा हाल है,
तेरी एक निगाह की बात है, मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।

sms

जय श्री कृष्णा,
दुनिया से हर बाज़ी जीत कर मशहूर हो गए,
इतना मुस्कुराये कि आँसू दूर हो गए,
हम काँच थे दुनिया ने हमको फेंक दिया था,
मगर बिहारी जी के चरणों में आये तो कोहिनूर हो गए।

sms

कोई तो है मेरे 'अंदर' मुझे संभाले हुए,
'बेकार' सा रह कर भी 'बरक़रार' हूँ।

sms

दीर्घ आयु के लिए खुराक आधी करें,
पानी दोगुना करें,
व्यायाम तिगुना करें,
हँसना चौगुना करें,
और भगवान का ध्यान सौगुना करें।

End of content

No more pages to load

Next page