sms

ज़िंदगी जब भी रुलाये तो;
इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे;
निकले ना आंसू आँखों से कभी;
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।

sms

हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता;
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता;
गिरती है बड़े शौंक से समंदर में नदियां;
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता।

sms

बुझी शमा भी जल सकती है;
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है;
होकर मायूस ना यूँ अपने इरादे बदल;
तेरी किस्मत कभी भी खुल सकती है।

गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर;
तक़दीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर;
जो होना है वो होकर ही रहेगा;
तू कल की फ़िक्र में अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद ना कर।

कोशिशों के बाद भी अगर हो जाती है कभी हार;
होकर निराश मत बैठना, मन को अपने मार;
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी ये मौसम;
पा लेती है मंज़िल चींटी भी गिर-गिर कर हर बार।

रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये;
हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये;
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे;
कर कुछ ऐसा काम कि दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये।

sms

कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जायें;
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जायें;
नापना चाहते हो अगर हमारी हिम्मत को तो;
कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये।

sms

ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है;
कभी हार तो कभी जीत होती है;
तमन्ना रखो समंदर की गहराई को छूने की;
किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है।

हर पल पे तेरा ही नाम होगा:
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा;
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना;
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा।

sms

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं;
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं;
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर;
ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं।

End of content

No more pages to load

Next page