ग़म न कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है;
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है;
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख;
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।

sms

रख हौंसला मंज़र भी आएगा;
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा;
थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर;
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।

sms

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
होती है हासिल मंज़िल उन्हें;
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

sms

ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली मे;
कर्म की शाख को हिलाना होगा;
न होगा कुछ कोसने से अंधेरे को;
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

sms

न संघर्ष न तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में;
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है;
यदि हो बुलंद हौसले तो मंज़िल मिल ही जाती है;
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार;
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है।

आसानी से कुछ न मिले तो उदास मत होना;
मिल जायेगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे;
सपने सब हकीकत नहीं होते;
अगर होंगे सब हक़ीक़त तो फिर कहाँ देखोगे।

sms

जीत की खातिर बस जूनून चाहिए;
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए;
ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर;
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।

sms

वक़्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे;
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे;
कल क्या होगा उसकी कभी ना सोचो;
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे।

End of content

No more pages to load

Next page