sms

परेशानियों से भागना आसान होता है;
मुश्किलें ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है;
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में;
लड़ने वालों के क़दमों में ही तो सारा जहान होता है।

sms

कोई इतना अमीर नहीं होता कि वो अपना गुज़ारा हुआ कल खरीद सके,
और कोई इतना भी गरीब नही होता कि वो अपना आने वाला कल न बदल सके।

मैं शुक्रगुज़ार हूँ उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था;
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट लूंगा।

तन्हा बैठकर ना देख हाथों की लकीरें अपनी;
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तक़दीर अपनी।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है;
मेहनत पे मेहनत करते रहो तो तक़दीर बन जाती है।

जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है।
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।

ज़िंदगी हर पल ढलती है;
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है;
कितने भी गम हो हर हाल में हँसते रहना;
क्योंकि ये ज़िंदगी ठोकरों से ही संभलती है।

कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो;
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा कि पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गवा दिया।

एक प्यारी सोच:
किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है, "कि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती है।"

दुनियां का हर शौंक पाला नहीं जाता;
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता;
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान;
क्योंकि हर काम तक्दीरों पर टाला नहीं जाता।

End of content

No more pages to load

Next page