sms

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं;
लेकिन असाधारण व्यक्ति अवसरों को जन्म देते हैं।

sms

मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफ़्तार हमारे क़दमों की।

sms

बहता पानी ही पत्थरों पर निशान छोड़ता है,
पर पत्थर पानी पर कोई निशान नहीं छोड़ता है,
इसलिए कहते हैं चलने का नाम ज़िन्दगी है।

sms

ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हँसती है तो कभी रुलाती है;
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;
ज़िन्दगी उनके आगे सिर झुकाती है।

sms

बैठ जाता हूँ अक्सर मिट्टी पर क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है;
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।

sms

कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले;
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले;
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ;
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले।

sms

सोच को अपनी ले जाओ तुम उस शिखर तक;
कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं;
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़;
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए।

sms

हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूंढता है,
सीखो उस समंदर से जो टकराने के लिए हमेशा पत्थर ढूंढता है।

sms

हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
होती है हासिल मंज़िल उन्हें;
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।