sms

अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो;
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

sms

खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,
क्योंकि शाम को जब वो घोंसलों में जाते हैं तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।

sms

जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना,
बिना मेहनत के कभी तख़्त-ओ-ताज हासिल नहीं होते;
ढूंढ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल;
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

sms

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को;
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते।

sms

मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं,
क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।

sms

यह ज़रूरी नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए;
ज़रूरी तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।

sms

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है पर ज़िन्दगी उसी की है,
जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

sms

ज़िन्दगी जीने का मकसद खास होना चाहिए;
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए;
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती;
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।

sms

हर दर्द की एक पहचान होती है;
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है;
वही बदलते हैं रुख हवाओं का;
जिनके इरादों में जान होती है।

sms

नदी जब किनारा छोड़ देती है;
राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है;
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में;
तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।