
ज़िन्दगी उसी को आजमाती है;
जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है;
पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर;
तू है पुजारी कर्म का, थोड़ा तो इंतज़ार कर;
विश्वास को दृढ़ बना, संकल्प को कृत बना;
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर।

आसमान में न देखो अपने सपनों को;
सपनों के लिए ज़मीन की जरूरत होती है;
सब कुछ मिले ज़िन्दगी में तो जीने का क्या मज़ा;
जीने के लिए एक कमी की जरूरत भी जरूरी होती है।

दुनियां का हर शौंक पाला नहीं जाता;
काँच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता;
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान;
क्योंकि हर काम किस्मत पर टाला नहीं जाता।

ज़िन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो;
ज़िन्दगी प्यार से अपनी सजा लो;
जिंदगी यूँ ही गुजर जाएगी;
बस कभी खुद हँसो कभी रोते हुए को हँसा लो।

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे;
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे;
कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो;
क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे।

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो;
मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो;
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से;
टूट जाये पत्थर कोई ऐसा शीशा तलाश करो।

तारों में एक अकेला चाँद जगमगाता है;
मुश्किलों में अकेला इंसान ही डगमगाता है;
काँटों से कभी मत घबराना ऐ दोस्त;
क्योंकि काँटों में ही एक गुलाब मुस्कुराता है।

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है,
लेकिन जिनकी नज़र, आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है।