sms

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है;
जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है;
पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

sms

एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर;
तू है पुजारी कर्म का, थोड़ा तो इंतज़ार कर;
विश्वास को दृढ़ बना, संकल्प को कृत बना;
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर।

sms

आसमान में न देखो अपने सपनों को;
सपनों के लिए ज़मीन की जरूरत होती है;
सब कुछ मिले ज़िन्दगी में तो जीने का क्या मज़ा;
जीने के लिए एक कमी की जरूरत भी जरूरी होती है।

sms

दुनियां का हर शौंक पाला नहीं जाता;
काँच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता;
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान;
क्योंकि हर काम किस्मत पर टाला नहीं जाता।

sms

ज़िन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो;
ज़िन्दगी प्यार से अपनी सजा लो;
जिंदगी यूँ ही गुजर जाएगी;
बस कभी खुद हँसो कभी रोते हुए को हँसा लो।

sms

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे;
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे;
कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो;
क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे।

sms

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

sms

बेहतर से बेहतर की तलाश करो;
मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो;
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से;
टूट जाये पत्थर कोई ऐसा शीशा तलाश करो।

sms

तारों में एक अकेला चाँद जगमगाता है;
मुश्किलों में अकेला इंसान ही डगमगाता है;
काँटों से कभी मत घबराना ऐ दोस्त;
क्योंकि काँटों में ही एक गुलाब मुस्कुराता है।

sms

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है,
लेकिन जिनकी नज़र, आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है।

End of content

No more pages to load

Next page