
मत कर तलाश मंजिलों की;
खुदा खुद ही मंजिल दिखा देता है;
यूं तो मरता नहीं कोई किसी के बिना;
वक्त सबको जीना सिखा देता है।

अजीब तरह से सोचा था जिंदगी के लिए;
जीना मरना था उसी के लिए;
वो मुझे तन्हा छोड़ गई तो यकीन आया;
कोई नहीं मरता किसी के लिए।

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी;
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी;
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो;
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।

कोई खुशियों की चाह में रोया;
कोई दुखों की पनाह में रोया;
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का;
कोई भरोसे के लिए रोया;
तो कोई भरोसा करके रोया।
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता!
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है;
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं;
अभी तो नापी है मुटठी भर ज़मीन आपने;
आगे अभी सारा आसमान बाकी है।

जिंदगी में 4 बातें आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी:
1. दिल की धड़कन।
2. परछाईं।
3. खुशियां।
4. एक उससे रिश्ता जिसका आप मैसेज पढ़ रहे हो।

जिंदगी तो सभी के लिए सामान्य है।
फर्क तो बस इतना है कि कोई दिल से जी रहा है;
और
कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।

जिंदगी हर हाल में ढलती है;
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है;
गिले शिकवे कितने भी हो;
लेकिन हर हाल में हँसते रहना;
क्योंकि जिंदगी ठोकरों से ही संभलती है।