जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर।
बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते
और
हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती।

sms

मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है;
जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है;
वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है।

sms

प्यार में वक्त गुजर जाता है;
और
वक्त में प्यार गुजर जाता है।

sms

देखो तो ख्वाब है जिंदगी;
पढ़ो तो किताब है जिंदगी;
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी;
पर हँसते रहो तो आसान है जिंदगी।

sms

जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारतों को कम कर दिया;
और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गए।

sms

वक़्त भी लेता है करवटे ना जाने कैसे-कैसे;
उम्र इतनी तो नहीं थी, जितने सबक सीख लिए मैंने।

छोटी सी जिंदगी है हंस के जिओ;
भुला के सारे गम दिल से जिओ;
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जिओ;
अपने लिए न सही अपनों के लिए जिओ।

sms

जिंदगी के हर पल को ख़ुशी से बैठाओ;
रोने का टाइम कहां, सिर्फ मुस्कुराओ;
चाहे ये दुनिया कहे पागल आवारा;
बस याद रखना "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा"।

sms

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है;
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना;
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

sms

ख़ुशी ने वादा किया था कि वो 5 दिन बाद लौट आयेगी। पर जब हमने जिंदगी की किताब खोल के देखी तो कमबख्त जिंदगी ही 4 दिन की थी।
इसलिए हर दिन का आनंद लीजिये।

End of content

No more pages to load

Next page