
ज़िन्दगी एक प्रतिस्पर्धा है; और दो ही विकल हैं:
1. भाग लो
या
2. भाग लो
मर्ज़ी आपकी है।

जिंदगी आईसक्रीम की तरह है।
टेस्ट करो तो भी पिघलती है;
वेस्ट करो तो भी पिघलती है।
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो, वेस्ट तो हो ही रही है।
मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं;
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी;
कमबख्त जो भी उससे मिलता है;
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है।

जिंदगी एक पल है;
जिसमें न आज है न कल है;
जी लो इसको इस तरह;
कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे;
बस यही 'मेरी' जिंदगी का सबसे हसीन पल है।

लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं;
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं;
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते;
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं।
जिंदगी से आप जो भी बेहतर से बेहतर ले सको, ले लो;
क्योंकि
जब जिंदगी लेना शुरू करती है तो 'सांसे' भी नहीं छोड़ती।
शुभ दिवस।
संता: रात में मैंने सपने में देखा कि एक लड़का तुम्हारी किस लेने की कोशिश कर रहा है।
जीतो: तो क्या लड़का सफल हुआ?
संता: नहीं।
जीतो: तो फिर कोई और होगी, मैं नहीं।
जिंदगी से आप जो बेहतर से बेहतर ले सको ले लो;
क्योंकि
जिंदगी जब लेना शरू करती है तो सांसे भी नहीं छोड़ती।

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है;
जिस चीज़ को चाह है वो ही बेगानी है;
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए;
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
अपनी तो ज़िन्दगी अजीब कहानी है;
जिस चीज़ को चाह वो ही बेगानी है;
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए;
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।