जो लोग ऑक्सीजन लेकर ठीक हुए हैं उनसे निवेदन है कि कुदरत का शुक्रिया अदा करें,
एक पेड़ अवश्य लगायें!
सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,
जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!
पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!
अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!
ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!
एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!
लड़का हरियाणवी लड़की के पिता से, `मैं आपकी बेटी को 10 साल से चाहता हूँ!` हरियाणवी: तो ईब के पेन्शन ख़ातिर आया सै?
ताऊ को पुलिस वाले ने रोक कर कहा, हेलमेट क्यों नहीं पहना? ताऊ बोल्या, "झकोई, इतनी गर्मी म्हं कच्छा पहरण नै तो जी नी करता, अर तू हेलमेट पहरावेगा!"
कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,
खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!
मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया! सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी? प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!
ना इलाज है... ना दवाई है;
ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!
#COVID19
ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि
कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!