sms

ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

sms

छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो,
कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहो,
जो लौट के नही आने वाले उनकी याद में खुश रहो,
कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो।

sms

जो दिल में शिकवे कम और जुबान पर शिकायतें कम रखते हैं,
वही लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं।

sms

आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

sms

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा।

sms

ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।

sms

कुछ चंद लम्हें ज़िंदगी के ज़िंदगी को मायनों से भर देते हैं,
वरना ज़िंदगी तो अक्सर यूँ ही बेमानी सी गुज़र जाती है।

sms

जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया;
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया।

sms

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में;
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।

क्यों जुड़ता है तू इस जहान से,
एक दिन ये गुज़र ही जायेगा;
चाहे कितना भी समेट ले तू इस जहान को,
मुट्ठी से तो एक दिन फिसल ही जायेगा।

End of content

No more pages to load

Next page