sms

ग़म न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है!

sms

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना;
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी!

sms

कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें;
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं!

sms

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे;
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

sms

तुम ज़माने की राह से आए;
वर्ना सीधा था रास्ता दिल का!

sms

बुर्क़ा-पोश पठानी जिस की लाज में सौ सौ रूप;
खुल के न देखी फिर भी देखी हम ने छाँव में धूप!

sms

इतना क्यों सिखाये जा रही हो ज़िन्दगी;
हमें कौन से सदियाँ गुज़ारनी हैं यहाँ!

sms

थोड़ा सा रफू करके देखिये न;
फिर से नयी सी लगेगी, ज़िन्दगी ही तो है!

sms

लगता है आज ज़िंदगी कुछ ख़फ़ा है;
चलो छोड़िये, कौन सी पहली दफा है!

sms

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में;
बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल ना हो सका!

End of content

No more pages to load

Next page