sms

आइने में मेरे अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
ख़ुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
क्या पता किस बात से ख़ुद से इतना ख़फ़ा है,
हर वक़्त बड़ा उदास सा नज़र आता है!

sms

ना फिसलो इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में कि तुम्हें कोई बचा लेगा;
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में तो हर कोई यहाँ मज़ा लेगा!

sms

ये ज़िंदगी भी अजब कारोबार है कि मुझे;
ख़ुशी है पाने की कोई न रंज खोने का!

sms

आत्मा तो हमेशा से जानती है कि सही क्या है;
चुनौती तो मन को समझाने की होती है!

sms

उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए;
ख्वाहिशों के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है,
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है!

sms

जिंदगी पेंसिल की तरह है,
रोज छोटी होती जा रही है!

sms

पहाड़ियों की तरह खामोश है, आज के संबंध और रिश्ते;
जब तक हम न पुकारें, उधर से आवाज ही नहीं आती!

sms

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं;
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं!

sms

कभी कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते है;
जिनसे हमारा कोई रिश्ता ही नहीं है!

sms

हम तेरी धुन मैं परेशान ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगी;
और तू हम से गुरेजा ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगी;
तू कहीं साकी गली में खो गयी है और यहाँ;
डंस गया इंसान को इंसान ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगी!

End of content

No more pages to load

Next page