sms

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से;
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की!

sms

तुम खास ही नहीं हर सांस में हो;
रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो!

sms

दिल नहीं भूल सकता तुम्हें, धड़कनो की ज़रुरत हो तुम;
तुम्ही से है मेरी दुनिया हँसी, मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िदगी हो तुम!

sms

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना;
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना!

sms

हर खूबसूरत चेहरा, एक खूबसूरत फरेब होता है;
अब तो बस सच्चा प्यार, किसी-किसी को नसीब होता है!

sms

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ;
वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ!

sms

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ;
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ!

sms

कुछ नशा तेरी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है;
हमे तुम यूँही पागल मत समझो, ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!

sms

दिल का क्या कसूर होता है, कसूर तो आँखो का होता है;
प्यार आँखो से होता है, और दर्द दिल को होता है!

sms

आज वस्ले-यार की तदवीर हमने की तो है,
हो न हो, पर कोशिशे-तकदीर हमने की तो है;
जी डरे है, काग़जे-कासिद न जल जाएं कहीं,
सोजिशे-दिल', खत में कुछ तहरीर हमने की तो है!

End of content

No more pages to load

Next page