sms

उम्र न पूछिये जनाब इश्क करने वालों की;
दिलों पे जो राज करते हैं वो हर दम जवां रहते हैं!

sms

शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए;
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख़्वाब आया है!

sms

कोई दिल की ख़ुशी के लिए, तो कोई दिल्लगी के लिए;
हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ, अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए!

sms

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
परेशान लोग भी उन्हें देख खुश हो जाते है;
उसकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फाज़ फूल बनकर होठो से निकल आते हैं!

sms

बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में;
ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नही!

sms

वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो;
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब होती है!

sms

हँसता हुआ चेहरा तन्हाई में रोता है,
दिल कितना भी मजबूर क्यों न हो दर्द तो होता है;
माना की दूर हैं हम आपसे मगर,
दूरिओं से तो रिश्ता और भी मज़बूत होता है!

sms

उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये,
मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखलाये;
जीना ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मजबूर करें!

sms

ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई;
फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई!

sms

हमीं जब न होंगे तो क्या रंग-ए-महफ़िल;
किसे देख कर आप शरमाइएगा!

End of content

No more pages to load

Next page