sms

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है;
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!

sms

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है ये उठे सुबह चले;
ये झुके शाम ढले मेरा जीना मेरा मरना इन ही पलकों के तले!

sms

बस तुम्हें पाने की तमन्ना नहीं रही;
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं!

sms

अपनी साँसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब में बुलाया है तुझे;
क्यों न करें याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे!

sms

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!

sms

आख़िर कुछ एख़्तियार हमारा भी हम पे है;
मुमकिन है तुम बुलाओ हमें और न आयें हम!

sms

किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए ख़राब हूँ मैं;
किसी के लिए कुछ नहीं किसी के लिए लाज़वाब हूँ मैं!

sms

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है!

sms

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो;
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं!

sms

मोहब्बत सोज़ भी है साज़ भी है;
ख़मोशी भी है ये आवाज़ भी है!

End of content

No more pages to load

Next page