खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है;
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है ये उठे सुबह चले;
ये झुके शाम ढले मेरा जीना मेरा मरना इन ही पलकों के तले!
बस तुम्हें पाने की तमन्ना नहीं रही;
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं!
अपनी साँसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब में बुलाया है तुझे;
क्यों न करें याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे!
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!
आख़िर कुछ एख़्तियार हमारा भी हम पे है;
मुमकिन है तुम बुलाओ हमें और न आयें हम!
किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए ख़राब हूँ मैं;
किसी के लिए कुछ नहीं किसी के लिए लाज़वाब हूँ मैं!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो;
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं!
मोहब्बत सोज़ भी है साज़ भी है;
ख़मोशी भी है ये आवाज़ भी है!



