sms

हम भी वहीं मौजूद थे हम से भी सब पूछा किए,
हम हँस दिए हम चुप रहे मंज़ूर था पर्दा तेरा;
इस शहर में किस से मिलें हम से तो छूटीं महफ़िलें,
हर शख़्स तेरा नाम ले हर शख़्स दीवाना तेरा!

sms

अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं,
'फ़राज़' अब ज़रा लहजा बदल के देखते हैं;
जुदाइयाँ तो मुक़द्दर हैं फिर भी जान-ए-सफ़र,
कुछ और दूर ज़रा साथ चल के देखते हैं!

sms

जो कहा मैंने कि प्यार आता है मुझ को तुम पर;
हँस के कहने लगा और आप को आता क्या है !

sms

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर;
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर!

sms

समझा लिया फ़रेब से मुझ को तो आप ने;
दिल से तो पूछ लीजिए क्यों बे-क़रार है!

sms

वो पल कि जिस में मोहब्बत जवान होती है,
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है कि नहीं;
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को,
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं!

sms

अज़ीज़ इतना ही रखो कि जी सँभल जाए;
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए!
~ उबैदुल्लाह अलीम
'अज़ीज़
*दोस्त, प्रिय, प्यारा,

sms

ख़बर-ए-तहय्युर-ए-इश्क़ सुन न जुनूँ रहा न परी रही,
न तो तू रहा न तो मैं रहा जो रही सो बे-ख़बरी रही;
शह-ए-बे-ख़ुदी ने अता किया मुझे अब लिबास-ए-बरहनगी,
न ख़िरद की बख़िया-गरी रही न जुनूँ की पर्दा-दरी रही!

sms

ढल चुकी रात मुलाक़ात कहाँ सो जाओ;
सो गया सारा जहाँ सारा जहाँ सो जाओ!

sms

"शहर में अपने ये लैला ने मुनादी कर दी,
कोई पत्थर से न मारे मेंरे दीवाने को।"

End of content

No more pages to load

Next page