
कोई जिस्म पर अटक गया कोई दिल पर अटक गया,
इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ जो रूह तक पहुँच गया!

ना जन्नत में, ना ख्यालों में, ना ही किसी जमाने में;
सुकून दिल को मिलता है हमें तुमसे नजरें मिलाने में!

क़र्ज़ होता तो उतार भी देते,
कम्बख्त इश्क़ था चढ़ा रहा!

ये इश्क़ और मोहब्बत की रवायत भी अजीब है;
जिसको पाया नहीं उसको खोना भी नहीं चाहते!

तुम स्नेह के सौदे भी अजीब करते हो,
बस जरा सा मुस्कुरा कर दिल खरीद लेते हो!

बीच का रास्ता नहीं होता है,
इश्क होता है या नहीं होता है!

दूसरों को खास करने की चाह में;
अक्सर खुद को आम कर देता हूँ!

मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है;
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है!

आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें;
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं!

कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,
कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं;
इश्क़ को आग का दरिया ही समझ लीजिये,
कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं!