sms

अब वही करने लगे दीदार से आगे की बात;
जो कभी कहते थे बस दीदार होना चाहिए!

sms

कुछ यूँ तुम इश्क़ का आगाज़ कर दो,
नज़र आयें हम तो नज़र-अंदाज़ कर दो!

sms

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो;
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूँ तडपाया ना करो!

sms

बदलते नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह;
बेपनाह मोहब्बत पहले भी थी और आज भी है!

sms

हम वक़्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो!

sms

ये मोहब्बत का शहर है ज़नाब,
यहाँ सवेरा सूरज से नहीं किसी के दीदार से होता है!

sms

मैं चलता गया, रास्ते मिलते गये,
राह के काँटे फूल बनकर खिलते गये;
ये जादू नहीं, आशीर्वाद है मेरे अपनों का,
वरना उसी राह पर लाखों फिसलते गये!

sms

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ;
पाबंद कर गई है किसी की नजर मुझे!

sms

सारी उम्र बचाया मैंने अपना दामन इश्क़ से,
जब बाल सफेद हुए तब इश्क़ ने रंगना सिखा दिया!

sms

आओ आज मुश्किलों को हराते हैं;
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page