sms

उठने लगे हैं अब तो इस बात पे सवाल;
वो मेरी तरफ मुस्कुरा के देखते क्यों हैं!

sms

कितना खूबसूरत है उसका मेरा रिश्ता;
न उसने कभी बांधा, न हमने कभी छोड़ा!

sms

दूरियों की परवाह न कीजिये;
जब भी मिलने का मन हो तो पलकों को झुका लीजिये!

sms

हुस्न के कसीदे तो घडती रहेंगी महफिलें;
झुर्रियां भी प्यारी लगे तो, मान लेना इश्क है!

sms

खोटे सिक्के जो खुद कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में;
पारस हो गए हैं हम यूँ छू करके तुम्हें,
ना उम्र बढती है, ना इश्क घटता है!

sms

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

sms

इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है;
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सिखा देता है।

sms

बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना;
तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है!

sms

न जाने करीब आना किसे कहते हैं;
मुझे तो आपसे दूर जाना ही नहीं आता!

sms

फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज़ जाना हैं;
जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है!

End of content

No more pages to load

Next page