sms

मुझे क़ुबूल ही नहीं दूसरा इश्क़ हरगिज़;
मेरे सीने में इश्क़-ए-मोहम्मद हने दो!

sms

आँख से आँख जब नहीं मिलती;
दिल से दिल हम-कलाम होता है!

sms

आसाँ नहीं दरिया-ए-मोहब्बत से गुज़रना;
याँ नूह की कश्ती को भी तूफ़ान का डर है!

sms

खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की;
अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी!

sms

तुम चाहो तो ले लो मेरी रूह की तलाशी;
यकीन मानो, कुछ भी नहीं बचा मुझमे तुम्हारी मोहब्बत के सिवा!

sms

फिरते है मीर अब कहाँ, कोई पूछता नहीं;
इस आशिक़ी में इज़्ज़त सादात भी गयी!

sms

जख्म ऐ दिल पर हाथ रखकर मुस्कुराना भी इश्क है;
याद रखना "याद" करना और "याद" आना भी इश्क है!

sms

तेरे साथ का मतलब जो भी हो;
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं!

sms

यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल में!

sms

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब;
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो!

End of content

No more pages to load

Next page