sms

फ़ासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है;
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो!

sms

मेरे बारे में कुछ सोचो मुझे नींद आ रही है,
मुझे जाया न होने दो मुझे नींद आ रही है;
मेरे अंदर के दुख चेहरे से ज़ाहिर हो रहे हैं,
मेरी तस्वीर मत खींचो मुझे नींद आ रही है!

*जाया: गंवाना, बेकार करना

sms

होती कहाँ है दिल से जुदा दिल की आरज़ू;
जाता कहाँ है शमा को परवाना छोड़ कर! *शमा: मोमबत्ती

sms

बहुत दिनों में मोहब्बत को ये हुआ मालूम;
जो तेरे हिज्र में गुज़री वो रात रात हुई!

sms

सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उस की,
सो हम भी उस की गली से गुज़र के देखते हैं;
सुना है उस को भी है शेर-ओ-शायरी से शग़फ़,
सो हम भी मोजिज़े अपने हुनर के देखते हैं!

sms

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे,
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे;
शाम हुए ख़ुश-बाश यहाँ के मेरे पास आ जाते हैं,
मेरे बुझने का नज़ारा करने आ जाते होंगे!

sms

वो सादगी में भी है अजब दिलकशी लिए;
इस वास्ते हम उस की तमन्ना में जी लिए!

sms

बिन तुम्हारे कभी नहीं आई;
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है!

sms

बहारों की नज़र में फूल और काँटे बराबर हैं;
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले!

sms

न वो सूरत दिखाते हैं न मिलते हैं गले आकर;
न आँखें शाद होतीं हैं न दिल मसरूर होता है!

*शाद: ख़ुश

End of content

No more pages to load

Next page