sms

मुझ को शिकस्त-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों उदास हो गए तुम्हें क्या याद आ गया;
कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुख़्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया।

sms

दी क़सम वस्ल में उस बुत को ख़ुदा की तो कहा;
तुझ को आता है ख़ुदा याद हमारे होते।

वस्ल = मिलन

sms

याद उसकी अभी भी आती है;
बुरी आदत है कहाँ जाती है।

sms

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें;
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी।

sms

दोस्ती अपनी भी असर रखती है फ़राज़;
बहुत याद आएँगे ज़रा भूल कर तो देखो।

sms

रहता है इबादत में हमें मौत का खटका;
हम याद-ए-ख़ुदा करते हैं कर ले न ख़ुदा याद।

sms

अब आ गए हैं आप तो आता नहीं है याद;
वर्ना कुछ हम को आप से कहना ज़रूर था!

sms

अब उसे रोज़ न सोचूँ तो बदन टूटता है फ़राज़;
उमर गुजरी है उस की याद का नशा किये हुए।

sms

आया ही था ख्याल कि आँखें छलक पड़ीं;
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।

sms

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सरेआम;
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती है।

End of content

No more pages to load

Next page