sms

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी;
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी;
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को;
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी।

sms

तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा;
तुम्हारी बातों में मेरा ज़िक्र भी आता होगा;
लाख मशरूफ रहो तुम कहीं भी लेकिन;
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा।

sms

उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना;
तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल जायेगा;
उसे जब याद आएगा गुज़रे मौसम का हर लम्हा;
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा।

sms

ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा;
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;
भूल जाता हूँ सारे गम और सितम उसके;
जब भी उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।

हिचकियों को न भेजो अपना मुखबिर बना के;
हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के सिवा।

sms

इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी ज़िंदगी खिलौना बन कर रह जाती है;
जिसके दिल में रहना चाहते हैं, वो सूरत सिर्फ याद बन कर रह जाती है।

sms

दिल की हालत बताई नहीं जाती;
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती;
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद;
हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती।

sms

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो;
ना जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाये।

sms

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा;
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा;
आँखें ताज़ा मंज़रों में खो तो जायेंगी मगर;
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा।

sms

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते, मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे;
मैं बहुत दूर तक यूँ ही चलता रहा, तुम बहुत देर तक याद आते रहे।

End of content

No more pages to load

Next page