sms

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में;
मगर हमको एक चेहरा ही नाज़ार आता है;
दुनिया को हम क्या देखें;
उसकी यादों में सारा वक़्त गुजर जाता है।

sms

उसकी बातें बार बार याद करके रोई;
उसके लिए रब से फ़रियाद करके रोई;
उसकी ख़ुशी के लिए छोड़ दिया उसे;
फिर उसी की कमी का एहसास करके रोई।

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएगें जरूर;
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर;
राह में कितने भी कांटे क्यों न हो;
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आयेंगे जरूर।

कौन कहता है उसके बिना मैं मर जाऊंगा;
दरिया हूँ सागर में उतर जाऊंगा।

अगर जिंदगी में जुदाई ना होती;
तो कभी किसी की याद आई ना होती;
साथ ही गुजरता हर लम्हा तो शायद;
रिश्तों में इतनी गहराई ना होती।

रात की खामोशी रास नहीं आती;
मेरी परछाईं भी अब मेरे पास नहीं आती;
कुछ आती भी है तो बस तेरी याद;
जो आकर भी एक पल भी मुझसे दूर नहीं जाती।

शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ;
ये दिल ही काफी है तेरी याद में जलने के लिए।

sms

कस्तियाँ रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं;
याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं;
प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से;
बस दर्द होता है उनकी याद आने से।

sms

छोड़ दिया हमारा साथ कोई गम नहीं;
भूल जायेंगे आप हमें, पर भूलने वाले हम नहीं;
आप से मुलाक़ात ना हो पाई तो कोई बात नहीं;
आपकी एक याद मुलाकात से कम नहीं।

sms

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा;
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा;
न जाने क्या बात थी उनमें और हम में;
सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।

End of content

No more pages to load

Next page