बचपन की वो अमीरी न जाने कहाँ खो गयी;
जब बारिश के पानी में, हमारे भी जहाज तैरा करते थे!
पलकों से आँखों की हिफाजत होती है;
दिल तो धड़कन की अमानत होती है!
ये यादो का रिश्ता भी बड़ा अजीब है;
करो तो तकलीफ और न करो तो शिकायत होती है!
तेरी यादें भी तेरे जैसी हैं;
इनको आता है बस रुला देना!
मेरे इश्क ने सीख ली है अब वक़्त की तकसीम...
वो मुझे बहुत कम याद आता है;
सिर्फ इतना...दिल की हर एक धड़कन के साथ!
किसी को क्या हासिल होगा मुझे याद करने से, दोस्तो...मैं तो एक आम इंसान हूँ;
और यहाँ तो, हर किसी को ख़ास की तलाश है!
जाने उस शक्स को कैसा ये हुनर आता है;
रात होती है तो आँख में उतर आता है;
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं;
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है!
बड़ी तब्दीलियाँ लायें हैं अपने आप में लेकिन;
तुम्हे बस याद करने की, वो आदत अभी बाकी है!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है!
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ!
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है!
उनसे दूर जाने का इरादा तो न था;
सदा-साथ रहने का भी वादा तो न था;
वो याद आयेगा, ये जानते थे हम;
पर इतना याद आयेगा, अंदाज़ा तो न था!
दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता;
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता;
अरे...मरने की बात तो दूर रही;
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता;
वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए!



