sms

बहुत याद आते हैं तुम्हारे साथ बिताए हुए पल;
वरना मुझे मर - मर के जीने का कोई शौंक नहीं!

sms

जब हम आपको याद करते हैं, रब से यही फरियाद करते हैं।
हमारी भी उम्र लग जाये आपको, क्योंकि खुद से ज्यादा हम आपको प्यार करते हैं।

sms

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी!

sms

कभी मिलो तो बताऊँ कैसे तड़पाती हैं आपकी यादें;
दिल से धड़कन निकाल ले जाती हैं आपकी यादें!

sms

तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको;
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है!

sms

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया;
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो!

sms

यादें करवट बदल रही हैं, और मैं तनहा तनहा सा हूँ;
वक़्त भी जिससे रूठ गया है, मैं वो बेबस लम्हा हूँ!

sms

याददाश्त का कमज़ोर होना कोई बुरी बात नहीं है ज़नाब;
बहुत बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हें हर बात याद आती रहती है!

sms

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो;
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए!

sms

चीजें कहाँ खूबसूरत होती हैं, यादें खूबसूरत होती हैं;
लम्हें खूबसूरत होते हैं, और हाँ कुछ लोग भी खूबसूरत होते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page