sms

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही मुसाफिरों की तरह;
यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं रूके रास्तों की तरह!

sms

फुर्सत में भी फुर्सत नहीं मिली उन्हें हमें याद करने की,
आजकल हम किसी के लिये इतने फ़िज़ूल हो गये।

sms

बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार;
मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है!

sms

यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती हैं;
सोंधी सोंधी लगती है तब माज़ी की रुस्वाई भी!

sms

उसको बस इतना बता देना इतना आसान नहीं है तुमको भुला देना;
तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं उन्हें आता है बस रुला देना!

sms

याद आएगी तुझे उस वक़्त हमारी;
जब दिल वालों की महफ़िल में तुझे कोई दिल से नहीं मिलेगा!

sms

वक़्त अक्सर मांगता है उन्हीं लम्हों का सबूत हमसे,
जिनकी यादें तो होती है मगर कोई निशानी नहीं होती!

sms

मैंने दिल से कहा, उसे थोड़ा कम याद किया कर;
दिल ने कहा वो सांस है तेरी, तू साँस ही मत लिया कर!

sms

एक कत़रा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ए मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे;
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे!

sms

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा ज़रूर हैं, मगर फज़ूल नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page