sms

शिद्दत से जिया है हर लम्हें को;
यूँ ही यादें खुबसूरत तो नहीं होती!

sms

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।

sms

मेरी यादों से अगर बच निकलो तो, वादा मेरा है तुमसे,
मै खुद दुनिया से कह दूगी की, कमी मेरी वफ़ा में थी!

sms

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी;
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा!

sms

आज रात भी मुमकिन है सो न पाऊं मैं;
याद फ़िर आये हैं नींदों को उड़ाने वाले!

sms

मोहब्बत की बातें न भूली भुलाये;
बहुत देर रोये जो तुम याद आये!

sms

याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं है जनाब;
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है!

sms

दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद;
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद!

sms

मैं लोगों से मुलाकात के लम्हें याद रखता हूँ;
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ।

sms

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही मुसाफिरों की तरह;
यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं, रूके रास्तों की तरह।

End of content

No more pages to load

Next page