sms

दयार-ए-शौक में आए थे एक ख़्वाब के साथ;
गुजर रही है मुसलसल किसी अजाब के साथ!

sms

क्या कहूँ उस से कि जो बात समझता ही नहीं;
वो तो मिलने को मुलाक़ात समझता ही नहीं!

sms

किसे बताएँ कि ज़ाद-ए-सफ़र गया कब का;
रहा ही क्या है ग़म-ए-मो'तबर गया कब का!

sms

जाने फिर तुम से मुलाक़ात कभी हो कि न हो;
खुल के दुख-दर्द की कुछ बात कभी हो कि न हो!

sms

मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं;
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत कर देता हूँ!

sms

तेरे बाद कुछ यूं मोहब्बत निभाई है मैंने;
तुम नहीं कोई नहीं कसम खाई है मैंने!

sms

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर;
जब चलना है अपने ही पैरों पर!

sms

अपनों से कभी दिल का रिश्ता नहीं तोड़ा करते;
मुश्किलों के वक़्त कभी साथ नहीं छोड़ा करते!

sms

न तू अपना था, न तेरा प्यार अपना था;
बस काश ये दिल मान ले की तू एक सपना था!

sms

दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में ना हों,
नज़दीकियां बेकार हैं अगर जगह दिल में ना हो!

End of content

No more pages to load

Next page