sms

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,
नफ़रत उन से करो जो भुलाना जानते हो;
ग़ुस्सा उन से करो जो मनाना जानता हो,
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो!

sms

आग सूरज में होती है जलना ज़मीन को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तड़पना दिल को पड़ता है!

sms

निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह;
ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के!

sms

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर;
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ!

sms

सुनो, रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो;
कभी मान जाया करो, कभी मना लिया करो!

sms

रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते और
अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते!

sms

हम भी मोहब्बत करते है पर बोलते नहीं;
क्यूंकि रिश्ते निभाते हैं हम तौलते नहीं!

sms

सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है;
जो सीख जाता है वही हार जाता है!

sms

नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इतफाक है कि,
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है जो नसीब में नहीं होती।

sms

सुलगती रेत पर पानी की अब तलाश नहीं;
मगर ये कब कहा हमने कि हमें प्यास नहीं!

End of content

No more pages to load

Next page