sms

कोई शिक़ायत नही रही तेरी बेरुख़ी से अब;
"मशरूफ़" तुम भी अच्छे हो "तन्हा" हम भी अच्छे हैं!

sms

देखिए, देते हैं इस पर आप हमको क्या सज़ा,
दे दिया दिल तुमको ये तकसीर' हमने की तो है; ज़ोर पर आया है जय सौदा'-ए-जुल्फे-पुरशिकन,
टुकड़े-टुकड़े तोड़कर जंजीर हमने की तो है!

sms

आती नहीं सदाएं उनकी मेरे क़फ़स में,
होती मेरी रिहाई ऐ काश मेरे बस में;
क्या बदनसीब हूँ मैं घर को तरस रहा,
साथी तो है वतन में, मैं क़ैद में पड़ा हूँ!

sms

कहां तक चुप रहूँ, चुपके रहने से कुछ नहीं होता,
कहूँ तो क्या कहूँ उनसे, कहे से कुछ नहीं होता;
नहीं मुमकिन कि आए रहम उनको ऐ जफर मुहा पर,
सहूँ जसके सितम क्या में, सहे से कुछ नहीं होता!

sms

लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में,
किसकी बनी है आलमे नापायदार में;
बुलबुल को बागवां से न सैय्याद से गिला,
किस्मत में कैद लिखी थी, फसले बहार में!

sms

हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है;
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा!

sms

लोग अक्सर "ग़लत" इंसान से "धोखा" खाने के बाद;
अच्छे "इंसान से "बदला" लेते है!

sms

अगर वो प्यार करना भी तेरी नादानियाँ ही थीं;
गिना दे अब समझदारी से तेरे हाथ क्या आया!

sms

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला;
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला!

sms

सीख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत की कदर करना;
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हे अहसास दिलाते दिलाते!

End of content

No more pages to load

Next page