sms

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर थोड़ा वक़्त भेज दूँ;
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं अपनों से बात करने की!

sms

चाहो तो तुम भी हाल पूछ सकते हो हमारा;
कुछ हक़ दिए नहीं लिए जाते हैं!

sms

साजन हमसे मिले भी लेकिन ऐसे मिले कि हाय;
जैसे सूखे खेत से बादल बिन बरसे उड़ जाये!

sms

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला;
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।

sms

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है;
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।

sms

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी;
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

sms

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे;
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला!

sms

अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के;
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।

sms

उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन;
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है।

sms

वो मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं;
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।

End of content

No more pages to load

Next page