sms

दर्द तो वही देते हैं, जिन्हें आप अपना होने का हक़ देते हैं;
वरना गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं!

sms

कभी-कभी सोचता हूँ कि भूल जाऊँ उसे,
पर फिर याद आया कि उसके जैसा मिले भी तो कोई!

sms

या तो हमें मुक्कमल चालाकियाँ सिखाई जायें,
नहीं तो मासूमों की अलग बस्तियां बसाई जायें !

sms

शिकायत तो आज भी मुझे खुद से है,
खैर तुमसे तो इश्क़ ही रहेगा!

sms

हमसे खेलती रही दुनिया ताश के पत्तों की तरह,
जिसने जीता उसने भी फेंका और जो हारा उसने भी फेंका!

sms

करो फिर से कोई वादा कभी न बिछड़ने का,
तुम्हें क्या फर्क पड़ता है फिर से मुकर जाना!

sms

अभी तो साथ चलना है, समंदर की मुसाफत में,
किनारे पर ही देखेंगे, किनारा कौन करता है।

sms

तोड़ दे मेरे दिल को पर इसे अपने पास तो रख;
मुझे खुद से दूर ना कर मेरे मरने तक मुझे साथ तो रख!

sms

एक दिन भी ना निभा सकेंगे मेरा किरदार;
वो लोग जो मुझे मशवरे हजार देते हैं!

sms

दुनिया की क्या मजाल देता हमें कोई फरेब;
अपनी ही आरजू के हुए हम शिकार हैं!

End of content

No more pages to load

Next page