sms

वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में ख़तावार हुए!

sms

ज़ाया ना करो अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,
थोड़ा ख़ामोश रह कर भी देखो कि तुम्हें समझता कौन है!

sms

उन्होंने हमें आजमा कर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया;
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया!

sms

दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा,
मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

sms

यूँ ना कहो कि ये किस्मत की बात है;
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।

sms

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है;
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।

sms

पूरी तरह से जीना कब का भूल चूका हूँ मैं,
कुछ तुम में जिन्दा हूँ कूछ खुद मे बाकी हूँ मैं।

sms

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता;
मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता!

sms

अजल भी टल गई देखी गई हालत न आँखों से;
शब-ए-ग़म में मुसीबत सी मुसीबत हम ने झेली है!

sms

मेरे अल्फ़ाज़ का जादू ज़माने की ज़बाँ पर है;
तुम्हारी साज़िशों की हर कहानी बेअसर निकली!

End of content

No more pages to load

Next page