sms

जवाँ होने लगे जब वो तो हम से कर लिया पर्दा,
हया यकलखत आई, और शबाब आहिस्ता-आहिस्ता!

sms

गज़ब किया जो तेरे वादे पे एतबार किया;
तमाम रात हमने क़यामत का इंतज़ार किया;
न पूछ दिल की हक़ीक़त मगर यह कहतें है;
वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया!

sms

कहा से सीखें हुनर उसे मानाने का;
कोई जवाज़ न था उस के रूठ जाने का;
हर बात में सजा भी मुझे ही मिलनी थी;
के जुर्म मैंने किया था उनसे दिल लगाने का!

sms

बहुत मुश्किल से सुलाया था खुद को `फ़राज़` मैंने आज;
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच दे कर!

sms

देख कैसी क़यामत सी बरपा हुई है आशियानों पर इक़बाल;
जो लहू से तामीर हुए थे, पानी से बह गए!

sms

ऐसी बेरुखी भी देखी है, हम ने आज कल के लोगों में;
आप से तुम तक, तुम से जान तक, जान से अनजान तक हो जाते हैं!

sms

हसरत भरी निगाहों को आराम तक नहीं,
वो यूँ बदल गये है के अब सलाम तक नहीं!

sms

वो आये बज़्म में इतना तो मीर ने देखा;
फिर उसके बाद चिरागो में रौशनी ही नहीं रही!

sms

तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नही करेंगे;
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे!

sms

न जाने कौन सा आसब दिल में बसता है;
के जो भी ठहरा वो आखिर मकान छोड़ गया!

End of content

No more pages to load

Next page