sms

किसको क्या मिले इसका कोई हिसाब नहीं;
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नहीं!

sms

उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें;
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया!

sms

किसको बर्दाश्त है "साहब" तरक़्क़ी आजकल दूसरों की;
लोग तो अर्थी की भीड़ देखकर भी जल जाते है!

sms

अपनी यादों को मिटाना बहुत कठिन है,
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है।
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम,
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।

sms

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ की तमाशा ना बने,
और तू समझता है मुझे तुझसे कोई गिला नहीं!

sms

शिकवे आँखों से गिर पड़े वरना;
होठों से शिकायत कब की हमने !

sms

समझ में नही आता की किस पर भरोसा करूँ;
यहाँ तो लोग नफरत भी मोहब्बत की तरह ही करते है!

sms

उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगो,
जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।

sms

देख कर मेरी आँखें, एक फकीर कहने लगा;
पलकें तुम्हारी नाज़ुक है खवाबों का वज़न कम कीजिये!

sms

मैंने हवा के शौक में खोली थी खिड़कियां,
पर तेरी यादों का धुआँ मेरे घर में आ गया!

End of content

No more pages to load

Next page