sms

लुत्फ-ए-बहार कुछ नहीं गो है वही बहार;
दिल क्या उजड़ गया कि जमाना उजड़ गया!

लुत्फ: आनन्द, मजा

sms

रहें न रिंद ये वाइज़ के बस की बात नहीं;
तमाम शहर है दो-चार-दस की बात नहीं।

sms

एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था;
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है।

sms

रूठूँगा अगर तुझसे तो इस कदर रूठूँगा कि,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।

sms

गिर कर उठने तक तो हाथ पकड़े रखा उसने मेरा,
जरा सँभल कर चलना सीखा तो फिर से खो गए भीड़ में!

sms

मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने;
किसी की बेवफाई ने, किसी के झूठे वादों ने।

sms

कहाँ दूर हट के जायें, हम दिल की सरजमीं से,
दोनों जहान की सैरें, हासिल हैं सब यहीं से!

सरजमीं = पृथ्वी, जमीन, देश, मुल्क

sms

देखकर पलकें मेरी कहने लगा कोई फक़ीर,
इन पे बरख़ुरदार सपनों का वज़न कुछ कम करो!

sms

रेत की दीवार हूँ गिरने से बचा ले मुझको;
यूँ न कर तेज़ हवाओं के हवाले मुझको;
आ मेरे पास ज़रा देख मोहब्बत से मुझे;
मैं बुरा हूँ तो भलाई से निभा ले मुझको!

sms

अर्ज़-ए-अहवाल को गिला समझे;
क्या कहा मैंने आप क्या समझे|

End of content

No more pages to load

Next page