sms

ग़म के दरियाओं से मिलकर बना है यह सागर,
आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो;
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो!

sms

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है;
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है!

sms

डुब कर सुरज ने मुझे और भी तन्हा कर दिया;
मेरा साया भी अलग हो गया मेरे अपनो की तरह!

sms

कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी;
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी!

sms

है कितना बदनसीब 'ज़फ़र' दफ़्त के लिए;
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में!

sms

अजनबी शहर में जब पीछे से पत्थर लगा हमें;
तो ज़ख्म भी चीख उठा लो यहां भी अपने मौजूद हैं!

sms

अगर सलीके से तोड़ते तुम मुझे;
मेरे टुकड़े भी तुम्हारे काम आते!

sms

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है;
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है!

sms

हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं कि हम तन्हाई सहते नहीं;
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योंकि सूखे हुए दरिया कभी बहते नहीं।

sms

आलम ए बेक़रारी बता रहे हो;
जाने क्या बात हुई कभी मोहब्बत तो कभी ख़ुशी लुटा रहे हो!

End of content

No more pages to load

Next page