sms

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर;
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे!

sms

कभी आँसू तो कभी खुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेबसी देखी;
उनकी नाराजगी को हम क्या समझें,
हमने खुद की तकदीर की बेबसी देखी!

sms

कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ;
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की!

sms

प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं;
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आँसू आये ये ज़रूरी तो नहीं!

sms

तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं;
सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं!

sms

अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई;
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं!

sms

ये अलग बात है कि दिखाई ना दे, पर शामिल जरूर होता है;
खुदकुशी करने वाले का भी, कोई ना कोई कातिल जरूर होता है!

sms

ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नजरों ने;
लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सजा पाई!

sms

मैं तनहा था, मैं तनहा हूँ, तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या;
जब देखने वाला कोई नहीं, बुझ जाओ तो क्या, जल जाओ तो क्या!

sms

एक पल में जो आकर गुजर जाये,
ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं,
प्यार कहती है दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं!

End of content

No more pages to load

Next page