sms

रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना;
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को!

sms

पूछा न जिंदगी में किसी ने भी दिल का हाल;
अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

sms

ये अलग बात है के दिखाई ना दे, पर शामिल ज़रूर होता है;
खुदकुशी करने वाले का भी, कोई ना कोई क़ातिल ज़रूर होता है!

sms

दफ़न से पहले नब्ज़ जाँच लेना साहेब;
कलाकार उम्दा है, कहीं किरदार में ना हो!

sms

सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है;
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे!

sms

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब;
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये!

sms

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा!

sms

हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये!

sms

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है;
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है!

sms

ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते;
जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे!

End of content

No more pages to load

Next page