sms

कभी तो आओ मेरी मोहब्बत भरी शायरियां पढ़ने;
दिल हार कर ही जाओगे, ये वादा है मेरा!

sms

कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो!

sms

दर्द कितना खुशनसीब है मिलते ही अपनों की याद दिलाता है;
दौलत कितनी बदनसीब है मिलते ही लोग अपनों को भूल जाते हैं!

sms

बदल दिये अब हमने उदास होने के तरीके;
अब कोई दिल भी दुखाये तो बस, हल्का सा मुस्कुरा देते हैं!

sms

कुछ उलझनों के हल वक़्त पे छोड़ देने चाहिए;
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे!

sms

कुछ अपनों की वजह से,
कल अपनों के बीच नहीं रहेंगे हम!

sms

तस्वीर खिंचवाने के रिवाज़ ने कितना मजबूर कर दिया,
ग़म कितना भी हो दिल में मुस्कुराना पड़ता है!

sms

मेरे ऐब तो ज़माने में उजागर है,
फ़िक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में हैं!

sms

अगर तुम ना होते, तो टूट के बिखर जाते,
गर तुम पास होते, तो इतना भी ना टूटते!

sms

गज़ब की धूप है इस शहर में फिर भी पता नहीं;
लोगों के दिल यहाँ, पिघलते क्यों नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page