
कौन पूछता है पिंजरे में बंद 'परिंदों' को ग़ालिब;
याद वही आते हैं उड़ जाते हैं!

ख़्वाबों की ज़मीन पर रखा था पाँव छिल गया;
कौन कहता है ख्वाब मखमली होते हैं!

ये किस अंदाज में तुमने मेरी मोहब्बत का सौदा किया;
ना दूसरों के लायक छोड़ा ना खुद का होने दिया!

फिर छलावे में हमदर्दों के चोट खाओगे;
किसी को ज़ख्म दिखाए तो सज़ा पाओगे!

ज़िंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं है,
मैंने हर शख़्स को यहाँ ख़ुशियों का इंतजार करते देखा है!

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ़्ज़ कागज़ पर उतर जादूगरी करने लगे;
क़ामयाबी जिसने पाई उनके घर तो बस गये,
जिनके दिल टूटे वो आशिक़ शायरी करने लगे!

कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए;
मैं सही तुम गलत के खेल में, न जाने कितने रिश्ते ढह गए!
एक फ़क़त याद है जाना उसका;
और कुछ उसके सिवा याद नहीं!

हमने वक़्त से दोस्ती कर ली है,
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है!

हम तो जोड़ना जानते है, तोड़ना सीखा ही नहीं;
खुद टूट जाते हैं अक्सर लेकिन, किसी को छोड़ना सीखा ही नहीं!