sms

मोहब्बत ख़त्म है लेकिन अभी रिश्ता नहीं टूटा;
कि जितना टूटना था दिल अभी उतना नहीं टूटा!

sms

बुरे वक्त में भी एक अच्छाई होती है;
जैसे ही ये आता है फालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं!

sms

लोग अकसर अपनी खूबियों का दिखावा करते हैं;
मैं ख़ुद की कमियों से मशहूर होना पसंद करता हूँ!

sms

अब तो कोई आह नही बची उसकी वापस आने की,
देखो आज ऐक और दास्तान, कहानी हो गयी!

sms

दिल को तोड़ने के लिए पत्थरों की ज़रूरत नहीं होती,
ये दिल तो बिखर जाते है सिर्फ लफ़्ज़ों की चोट से!

sms

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुमने हमको बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे!

sms

पीते-पीते ज़हर-ए-ग़म अब जिस्म नीला पड़ गया;
कुछ दिनों में देखना हम आसमां होने को हैं!

sms

खता हो गयी तो सजा बता दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो;
देर हो गयी है याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

sms

भटक जाते हैं लोग अक्सर इश्क की गलियों में;
मोहब्बत के सफर का एक नक्शा भी होना चाहिए!

sms

मेरी मोहब्बत की ना सही, मेरे सलीक़े की तो दाद दे;
तेरा ज़िक्र रोज़ करते हैं, तेरा नाम लिये बग़ैर!

End of content

No more pages to load

Next page