sms

मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है;
अब आप की ख़ुशी इसे काँटों में तौलिए!

sms

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी;
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया!

sms

मैं एक संजीदा साहिल हूँ, मुझे मौजों से क्या मतलब,
कई तूफ़ान आये पर, मेरी फितरत नहीं बदली!

sms

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया;
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया!

sms

हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी होती हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ तन्हाइयों के लिए!

sms

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख्मी नही होते,
रास्ते गवाह है, बस कमबख्त गवाही नही देते।

sms

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता!

sms

हमने मोहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला;
होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नहीं होता।

sms

आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए;
वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है!

sms

आ ही गया वो मुझ को लहद में उतारने;
ग़फ़लत ज़रा न की मिरे ग़फ़लत-शिआर ने!

End of content

No more pages to load

Next page