sms

बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है,
दर्द बयां नही करता, बस इतनी सी कमी है!

sms

संभल कर चल नादान, ये इंसानों की बस्ती हैं;
ये रब को भी आजमा लेते हैंफिर तेरी क्या हस्ती हैं!

sms

उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

sms

यारों कुछ तो जिक्र करो, उनकी क़यामत बाहों का,
जो सिमटते होंगें उनमे, वो तो मर जाते होंगे!

sms

मत पुछो कि मेरा कारोबार क्या है,
मुस्कुराहट की छोटीसी दुकान है, नफरत के बाजार मे!

sms

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसने सदियों की जुदाई दी है।

sms

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ;
बाज़ार से ग़ुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ!

sms

तुझ पे उठ्ठी हैं वो खोई हुयी साहिर आँखें;
तुझ को मालूम है क्यों उम्र गवाँ दी हमने!

sms

जिस दिल को सौंपा था मोड़ भी आया उसे;
वो चाहता था छोड़ना मैं छोड़ भी आया उसे;
अब के ताल्लुक ना रखेगा वो कोई मुझसे;
मैं दोनों हाथों को अब जोड़ भी आया उसे!

sms

हिज्र के साहिल पे था जो इश्क का आशियाना;
ग़म की बरसात में नदीम इक रोज़ ढह गया!

End of content

No more pages to load

Next page