sms

लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाती हैं, ज़ुबान कभी कभी;
पता नहीं 'खामोशी मज़बूरी हैं या समझदारी!

sms

सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है,
की टूटने का दर्द क्या होता है !

sms

दो चार लफ्ज़ प्यार के ले कर मैं क्या करूंगा;
करनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब मेरे नाम कर !

sms

लौटा जो सज़ा काट के, वो बिना ज़ुर्म की;
घर आ के उसने, सारे परिंदे रिहा कर दिए!

sms

ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,
ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।

sms

दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो,
हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो,
हमसे तो सब पूछ लेते हैं,
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो|

sms

आसानी से नहीं मिलता ये शोहरत का जाम;
काबिल-ए-तारीफ़ होने के लिए वाकिफ़-ए-तकलीफ़ होना पड़ता है!

sms

आसानी से नहीं मिलता ये शोहरत का जाम;
काबिल-ए-तारीफ़ होने के लिए वाकिफ़-ए-तकलीफ़ होना पड़ता है!

sms

हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया।

sms

मीलों का सफर पल में बर्बाद कर गया,
उसका ये कहना, कहो कैसे आना हुआ।

End of content

No more pages to load

Next page